Weather News Today: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. इस समय देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. वहीं, कई राज्यों में बदले मौसम ने थोड़ी राहत भी दी है. पिछले दिन पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इन सब के बीच मौसम विभाग द्वारा कुछ राज्यों में लू और हीटवेव की चेतावनी दी है, तो वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है.
आईएमडी की मानें तो 22 अप्रैल और 23 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और झारखंड के क्षेत्र में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत हैं.
इन राज्यों में लू का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 21 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसी के साथ इन राज्यों में पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इन स्थानों पर मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा.
जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर से मिली जानकारी के अनुसार 21 से 26 अप्रैल के बीच लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कई क्षेत्रों में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसी के साथ 22 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.
अगर महाराष्ट्र की बात करें तो 21 से 22 अप्रैल के बीच राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज की कीमत