Naxalite Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के केशकुतुल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रह है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई. यह गोलीबारी उस समय समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था.
नक्सली का शव और हथियार बरामद, तलाशी अभियान जारी
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस वर्ष अब तक 80 नक्सली मारे गए हैं.