क्या Honey Singh के इवेंट को लेकर Bookmyshow ने की धोखाधड़ी! जानिए पूरा मामला

ऑनलाइन टिकट बुंकिग प्लेटफॉर्म बुक माय शो विवादों में फंसता नजर आ रहा है. ये मामला मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह से जुड़ा है. 

बुक माय शो पर धोखाधड़ी करने का आरोप है. SATMAT इवेंट नाम की एक कंपनी ने बुक माय शो पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है.

आरोप है कि कंपनी ने हनी सिंह के होली कॉन्सर्ट के जो टिकट्स बेचे उसके पैसे उन्होंने SATMAT को नहीं दिए हैं.

दरअसल, होली पर मुंबई के ममर्दा ग्राउंड में हनी सिंह और डीजे Vini Vici का शो हुआ. दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. 

इस दौरान शो में 30,000 से ज्यादा लोगों शामिल हुए. इसी इवेंट के मौके पर हनी सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

अब बताया जा रहा है कि इवेंट के करीब एक महीने बाद भी बुक माय शो कंपनी को भुगतान करने में देरी कर रही है. वहीं, हर बार किसी न किसी तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं.

पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि बार-बार पैसों की मांग करने पर बुक माय शो ने भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया है.

इसके अलावा इवेंट कंपनी का आरोप है कि बुक माय शो के सीनियर इंडिया हेड हेमंत ने SATMAT कंपनी को धमकी दी है कि वह भुगतान नहीं करेंगे, चाहे उनके खिलाफ कोई भी कदम क्यों न उठाए जाए.

फिलहाल, मामले में बुक माय शो ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि बुक माय शो भारत का बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स है.