Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वायनाड में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पीएम सुधाकरन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया है.
पीएम सुधाकरन ने त्याग पत्र देने का कारण बताया
पीएम सुधाकरन ने त्याग पत्र देने का कारण भी बताया है. सुधाकरन ने कहा कि हमारे लिए वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता तक पहुंच आसान नहीं थी, हम अपनी बात नहीं रख पाते थे. उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ ऐसा है, तो आम जनता का क्या होगा.
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
सुधाकरन ने भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के विकास कार्यों से काफी प्रभावित हुआ हूं और इसी कारण भाजपा में शामिल हो रहा हूं. सुधाकरन ने कहा कि अगर केरल की जनता भी विकास चाहती है तो के. सुरेंद्रन को वायनाड से सांसद चुना जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वायनाड की जनता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को चुनने पर काफी लाभ मिलेगा.
Welcome to the @BJP4Keralam family, Shri PM Sudhakaran. He was the General Secretary of Wayanad DCC. Your decision to join us in our journey towards Viksit Bharat under the leadership of PM Shri @narendramodi ji, and dedication to serving the people of Wayanad is truly… pic.twitter.com/nwW3HE7fMy
— K Surendran(മോദിയുടെ കുടുംബം) (@surendranbjp) April 20, 2024
26 अप्रैल को केरल में होगी वोटिंग
मालूम हो कि केरल में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को 20 सीटों पर एक साथ वोटिंग होनी है. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन चुनावी मैदान में खड़े हैं.