इस दिन से शुरू हो रहा वैशाख माह, जानें धार्मिक महत्व और व्रत-त्योहार

Vaishak Month 2024 Start Date: 9 अप्रैल 2024 से हिन्दू नववर्ष और चैत्र महीने की शुरुआत हुई थी. चैत्र नवरात्रि भी इस दिन से शुरू होते हैं. अब चैत्र महीने की समाप्ति होने जा रही है और हिन्दू नववर्ष का आरंभ होने वाला है. 

चैत्र पूर्णिमा के साथ चैत्र महीना खत्म हो जाएगा और वैशाख महीने की शुरुआत हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस दिन विष्णु जी, परशुराम और देवी की पूजा करने का विधान है.

आइए जानते हैं इस साल वैशाख महीने की शुरुआत कब होगी, क्या है इसका धार्मिक महत्व और प्रमुख व्रत-त्योहार.

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 18 से मिनट पर होगी. वहीं, इसका समाप अगले दिन यानी 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगी. 

उदया तिथि को देखते हुए 24 अप्रैल दिन बुधवार को वैशाख महीने की शुरुआत होगी. वैशाख महीने की पूर्णिमा यानी 23 मई को वैशाख माह की समाप्ति हो जाएगी.

स्कंद पुराण के अनुसार वैशाख महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैशाख को ब्रह्माजी ने सब महीने में उत्तम बताया है. इस महीने में भीषण गर्मी होती है. इस कारण से वैशाख देवी-देवता जल में वास करते हैं. 

धार्मिक मान्यता है कि जो भी इस मास में प्याऊ लगवाता है उस पर ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी की कृपा सदैव बनी रहती है. साथ ही सुख-समृद्धि का वास होता है और धन की कमी नहीं होती है.

करें इन चीजों का दान वैशाख महीने में कपड़े, जलदान, आम,  जल पात्र, सत्तू,  पंखा जैसी चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

तारीख         दिन    त्योहार 24 अप्रैल 2024   बुधवार    वैशाख शुरू 27 अप्रैल 2024     शनिवार    विकट संकष्टी चतुर्थी 02 मई 2024      गुरुवार     पंचक शुरू 04 मई 2024      शनिवार       वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती

05 मई 2024    रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 06 मई 2024    सोमवार मासिक शिवरात्रि 08 मई 2024    मंगलवार वैशाख अमावस्या, टैगोर जयंती 10 मई 2024    बुधवार अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

11 मई 2024    गुरुवार विनायक चतुर्थी 12 मई 2024    शुक्रवार शंकराचार्य जयंती, रामानुज जयंती 14 मई 2024    मंगलवार वृष संक्रांति, गंगा सप्तमी 15 मई 2024    बुधवार बगलामुखी जयंती 17 मई 2024    शुक्रवार सीता नवमी

119 मई 2024    रविवार मोहिनी एकादशी 20 मई 2024    सोमवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 22 मई 2024    बुधवार नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती 23 मई 2024    गुरुवार वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा