महिलाओं के अपर लिप्स पर क्यों आने लगते हैं ज्यादा बाल, जानिए कारण

महिलाएं अपनी चेहरे की खूबसूरती का खास ख्याल रखती हैं. चेहरे की चमक, निखार बढ़ाने के लिए वो कई तरह के उपाय करती हैं.

लेकिन कुछ महिलाओं के फेस या अपर लिप्स के बाल उनकी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. इन बालों से उनका कई बार मजाक भी बनने लगता है.

आइए आपको बताते हैं कि चेहरे पर या अपर लिप्स पर अधिक बाल आने के पीछे क्या कारण होते हैं...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ महिलाएं हिर्सुटिज्‍म का शिकार हो जाती हैं. ये एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें जरूरत से ज्यादा बाल शरीर पर उगने लगते हैं.

एंड्रोजन हार्मोन में बदलाव के कारण भी महिलाओं में हेयर ग्रोथ ज्यादा होने लगती है. इस हार्मोन के ज्यादा बढ़ने से महिलाओं में भी पुरुषों की तरह भारी आवाज, ज्यादा बाल, वजन में बदलाव होने लगता है.

अगर आपके पीरियड्स नार्मल डेज पर आते हैं और कोई डिसऑर्डर भी नहीं है, तो हेयर ग्रोथ के पीछे जेनेटिक कारण भी हो सकते हैं.

अगर परिवार में नानी, दादी, मां को अनचाहे बाल आते हैं, तो ये समस्या आपको भी हो सकती है.

स्‍टेरॉयड,  मिनोक्सिडिल, ग्‍लूकोकार्टिकोइड्स जैसी दवाईयों की वजह से भी हेयर ग्रोथ अधिक होने लगती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)