Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल, 2024 को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। तृतीय चरण में 22 अप्रैल, 2024 सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि को कुल 04 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। इसमें लोकसभा क्षेत्र 08-संभल में 01, 19-फतेहपुर सीकरी में 01, 23-बदायूं में 01 तथा 25-बरेली में 01 प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
8-सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे। इसमें 01 प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
16-हाथरस (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये थे, जिसमें 01 प्रत्याशी राकेश कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
22-एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
23-बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इसमें 01 प्रत्याशी किशोर कुमार पाल ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
24-ऑवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इसमें 01 प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए तृतीय चरण का मतदान 07 मई, 2024 (मंगलवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।