Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का दावा, अब ये देश भेजेगा हवाई हथियार और तोप

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि सीनेट द्वारा एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता पैकेज को मंजूरी दिए जाने के बाद अमेरिका बेहद जरूरी हवाई रक्षा हथियार भेजेगा, जिसमें यूक्रेन के लिए 61 बिलियन अमेरिकी डॉलर शामिल हैं. उन्‍होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, बाइडेन ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि सहायता के आगामी पैकेज में लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले तोप और हवाई हथियार शामिल हैं.

कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने फंडिंग का किया था विरोध

यूक्रेन, अमेरिकी सीनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. क्योंकि, सदन ने इस सप्ताह के अंत में 95 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी है. जिसमें अन्य सहयोगियों के लिए सहायता भी शामिल है. बता दें, यूक्रेन के लिए आगे की फंडिंग का कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने विरोध किया था और स्पीकर माइक जॉनसन, आर-ला को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने मतदान की अनुमति दी तो वे उन्हें बाहर कर देंगे. कीव को नई मारक क्षमता वाले हथियारों की सख्त जरूरत है. क्योंकि, मॉस्को ने यूक्रेन के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं.

वहीं, दूसरी ओर इस सप्ताह सीनेट में पैकेज पर मतदान होने की उम्मीद है. इस पर जो बाइडेन ने जल्द हस्ताक्षर करके कानून बनाने का वादा किया है. जेलेंस्की ने कहा, वे बाइडेन के साथ मिलकर “हजारों मिसाइलों, ड्रोन और बमों का उपयोग करके रूस के हवाई आतंक” पर भी चर्चा की, जिसमें उनके बोलने से कुछ मिनट पहले खार्किव टीवी टॉवर पर हमला भी शामिल था. जेलेंस्की ने कहा, “रूस स्पष्ट रूप से शहर को निर्जन बनाने के अपने इरादे का संकेत देता है.”

यह भी पढ़े: Mukhtar Ansari Death Reason: जहर नहीं इस वजह से हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This