Delhi NCR Weather Update: आज शाम दिल्लीवासियों के साथ आस पास के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ आस पास के इलाकों में शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिन भर की कड़ी धूप के बाद शाम को आसमान में बादल छाए और तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. कई इलाकों में बारिश भी हुई. मंगलवार को उन लोगों को काफी आनंद मिला जो लोग शाम के वक्त घर से बाहर निकले थे, या फिर ऑफिस से घर जा रहे थे.
बारिश से लोगों को हुई परेशानी
राजधानी समेत आस पास के इलाकों में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इन सब के बीच आज शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली. तो वहीं उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जो लोग ऑफिस से घर की ओर रूख किए थे. बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगते दिखीं और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो धौला कुआं का है। pic.twitter.com/JDDCHHHcgS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
मौसम विभाग की भविष्य़वाणी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बारिश की स्थिति देखने को मिली है. आइएमडी ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ कल देर शाम को पाकिस्तान और कश्मीर के कुछ क्षेत्रों तक पहुंचा था. जिसके कारण उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग की माने तो अभी ये बारिश कुछ और घंटों तक जारी रह सकती है. उधर पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: दूसरी सरकारों के नेताओं और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार का केंद्र था नोएडाः राजनाथ सिंह