Q4 Results: आज इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे, देखें लिस्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Q4 Results:  अप्रैल माह अपने अंतिम पड़ाव पर है. चालू वित्त वर्ष (FY25) का पहला महीना कंपनियों के लिए चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों की घोषणा का समय होता है. आज यानी 24 अप्रैल को कई कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी. इस कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचयूएल और एलटीआई माइंडट्री जैसी निफ्टी 50 की दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है.

इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे

बुधवार को एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एलटीआईमाइंडट्री, 5पैसा कैपिटल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिया होटल्स, लोढ़ा, अनंत राज, एग्रो टेक फूड्स, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, हर्षदीप हॉर्टिको, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, सुप्रीम पेट्रोकेम,सिंजीन इंटरनेशनल और महाराष्ट्र स्कूटर्स की ओर से जनवरी और मार्च तिमाही के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

एचयूएल के नतीजों का अनुमान 

ब्रोकर्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार, एचयूएल के चौथी तिमाही के नतीजे करीब सपाट रह सकते हैं. जनवरी से मार्च के बीच कंपनी का मुनाफा 2,538 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो कि पहले करीब 2,471 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय 1.16 प्रतिशत बढ़कर 15,067 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है, जो कि पहले 14,893 करोड़ रुपये थी. वहीं, कंपनी EBITDA मार्जिन 23.2 फीसदी रह सकता है.

एक्सिस बैंक के नतीजों का अनुमान 

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के मुनाफे में 6.5 फीसदी की कमी आ सकती है. कंपनी का मुनाफाा 6,322.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. ब्याज से आय बढ़कर 12,955 करोड़ रुपये हो सकती है. वहीं, मार्जिन 3.95 फीदसी पर रह सकता है. साथ ही बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही दर सपाट रह सकती है.

ये भी पढ़ें :- How to Protect Your Instagram: एक छोटा सा मैसेज खाली करा देगा बैंक अकाउंट! Instagram पर चल रहा बड़ा फ्रॉड

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This