कमजोर इम्यूनिटी के होते हैं ये संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
शरीर को स्वस्थ्य और बीमारियों से दूर रखने में इम्यूनिटी की बहुत बड़ी भूमिका होती है. मजबूत इम्यूनिटी आपको हमेशा सेहतमंद रहने में मदद करती है.
वहीं, इम्यूनिटी कमजोर होने पर कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. अक्सर इम्यूनिटी कमजोर होने पर उसके लक्षण नहीं दिखते हैं.
ऐसे में हम आपको कमजोर इम्यूनिटी के कुछ संकेत बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. वरना बीमारियों का रिस्क बढ़ जाएगा.
इम्यूनिटी कमजोर होने पर व्यक्ति को हमेशा थकान महसूस होती है. साथ ही शरीर के सभी हिस्सों में दर्द होने लगता है.
इम्यूनिटी कमजोर होने पर पाचन संबंधित समस्याएं, जैसे कब्ज, एसिडिटी, अपच बढ़ जाती हैं. क्योंकि इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण बैक्टीरिया पेट में आसानी से प्रवेश कर लेते हैं.
इम्यूनिटी कमजोर होने पर शरीर की एनर्जी काफी लो होने लगती है. जिससे आपको पूरे दिन सुस्ती और आलस महससू होता है.
इम्यूनिटी कमजोर होने पर चोट या घाव जल्दी उभर नहीं पाते हैं. अक्सर वो घाव नासूर भी बन जाते हैं.
इम्यूनिटी कमजोर होने पर अक्सर सर्दी-जुकाम की समस्या होने लगती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है. इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.)