Delhi Liquor Policy: आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई थी.
Delhi Excise policy CBI case | Rouse Avenue Court adjournes the hearing into CBI's arguments on charge, till May 7.
The court has asked the CBI to make a table to show statements and evidence
— ANI (@ANI) April 24, 2024
इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में बयान और सबूत दिखाने के लिए एक टेबल बनाए. राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले में अगली सुवनाई 7 मई को होगी.