Nitin Gadkari faint: महाराष्ट्र के यवतमाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की आज प्रचार अभियान के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के कारण वह चक्कर खाकर मंच पर ही गिर गए. यह उस दौरान हुआ जब नितिन गडकरी यवतमाल में एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका शुगर लेवल कम हो गया, जिस कारण उनकी तबीयत खराब हो गई. हालांकि, अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी दें कि जिस दौरान वह मंच पर भाषण दे रहे थे, इसी समय उन्हें चक्कर आ गया और वो मंच पर गिर गए. मंच पर अचानक नितिन गडकरी की तबीयत खराब होने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
अब कैसी है नितिन गडकरी की तबीयत
आपको बता दें कि इसके बाद नितिन गडकरी ने अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
पहले भी मंच पर तबीयत हो चुकी है खराब
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत इससे पहले भी मंच पर बिगड़ चुकी है. इससे पहले साल 2018 में वह महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भी उनकी तबीयत मंच पर अचानक खराब हो गई. उस दौरान भी शुगर लेवल लो होने के कारण उनको चक्कर आ गया था. इस दौरान उन्हें पानी पिलाया गया था और पेड़ा खिलाया गया था.
नागपुर से उम्मीदवार हैं नितिन गडकरी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी को बीजेपी ने नागपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां पर पहले चरण में ही वोटिंग हो चुकी है. यहां पर नितिन गडकरी का मुकाबला कांग्रेस नेता विकास ठाकरे से है. बीजेपी ने साल 2014 में नितिन गडकरी को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था. जहां से उन्होंने जीत दर्ज की थी. यहां पर से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस का हिडेन एजेंडा आज आया बाहर..’, सागर से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना