Supreme Court Special Service: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड़ (DY Chandrachud) का एक ही लक्ष्य है कि कैसे सभी अदालतों को तकनीकी तौर पर मजबूत किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में वाईफाई, वर्चुअल सुनवाई की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा उनके द्वारा एक और क्रांतिकारी कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा, अब एडवोकेट/पार्टी इन पर्सन अपने केस की फाइलिंग, कोर्ट की कॉज लिस्ट, आदेश/ फैसले की जानकारी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी हासिल कर पाएंगे. सीजेआई डीवाई चंद्रचुड़ ने कहा कि किसी मामले से जुड़े सभी पक्षकार वेबसाइट के अलावा अपने मोबाइल फोन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पढ़ पाएंगे.
व्हाट्सएप सुविधा
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 8767687676 होगा. इस मो. नंबर पर सभी बार मेम्बर अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कॉज लिस्ट हासिल कर पाएंगे. उन्होंने कहा, ये छोटी सी पहल न्याय सुलभ करने और इसकी प्रकिया को पारदर्शी बनाने में सार्थक कदम साबित होगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह आपके द्वारा उठाया गया एक और क्रांतिकारी कदम है.
बार एसोसिएशन के सचिव ने फैसले का किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रोहित पांडेय ने सीजेआई डीवाई चंद्रचुड़ के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिस आदेश की कॉपी या अन्य जानकारी के लिए अधिकारियों का चक्कर काटना पड़ता था. अब नही चक्कर नही काटना पड़ेगा. इस फैसले से वकीलों का समय बचेगा.
यह भी पढ़े: Himachal: पहले पूछा पता, फिर ताना पिस्तौल, लूट ले गए महिलाओं के गहने