Election Commission: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. कल दूसरे चरण का चुनाव होना है. पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस बीच चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को नोटिस जारी किया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों दलों से जवाब मांगा है.
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के का उपयोग करते हुए यह नोटिस जारी किया है. इस पूरे मामले में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग द्वारा दोनों शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया गया है.
सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए लोकसभा चुनाव ले जुड़ी हर बड़ी खबर
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने बढ़ाई ओवैसी की टेंशन, हैदराबाद सीट से इन्हें बनाया अपना प्रत्याशी
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे काशी, काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना; VIDEO
Lok Sabha Chunav: दूसरे चरण के वोटिंग की तैयारी पूरी, यहां जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
सियासी अटलों पर लगा विराम, कन्नौज से अखिलेश यादव ने किया नामांकन; जानिए क्या बोले सुब्रत पाठक
सैम पित्रोदा के बयान पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस की नजर आम जनता की संपत्ति पर