Lok Sabha Election second phase Poll: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए सुबह से ही मतदान हो रहे हैं. आज 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी. आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सीट वायनाड में भी मतदान हो रहा है. इसी के साथ केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग शाम के 6 बजे तक चलेंगी.
पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं, वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके यहां पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोग उत्साहित होकर वोट कर रहे हैं. इन सब के बीच सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं किस राज्य में कितना मतदान हुआ है.
जानिए वोटिंग प्रतिशत
- असम-9.15
- बिहार-9.65
- छत्तीसगढ़-15.42
- जम्मू एवं कश्मीर- 10.39
- कर्नाटक-9.21
- केरल-11.9
- मध्य प्रदेश-13.82
- महाराष्ट्र-7.45
- राजस्थान-11.77
- त्रिपुरा-16.65
- उत्तर प्रदेश-11.67
- पश्चिम बंगाल-15.68
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Voting: दूसरे चरण में इन नेताओं ने किया मतदान, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर अपडेट