Tech News: ओप्पो (Oppo) ने अपने लेटेस्ट बजट फोन Oppo A60 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. यह फोन ओप्पो वियतनाम की वेबसाइट पर लिस्टेड है. यहां हम आपको इस डिवाइस के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी देंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में…
Oppo A60 की कीमत
- बात अगर Oppo A60 की कीमत की करें, तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉनच किया गया है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,490,000 VND यानी लगभग 16450 रुपये है.
- वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 6,490,000 VND यानी लगभग 21,353 रुपये हैं.
- इस फोन को ब्लू पर्पल व ब्लू दो रंगों में खरीदा जा सकता है.
Oppo A60 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.67-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी, जिसमें 1604 x 720 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है.
प्रोसेसर: इस डिवाइस में 6nm स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट और 8 GB LPDDR4x रैम मिलता है.
बात अगर स्टोरेज की करें तो इसमे 128GB और 25 6 GB वेरिएंट शामिल हैं, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी: डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा: फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़े: Vitamin For Bones: इस विटामिन की कमी हड्डियों को बना सकती है खोखला, जानिए इस कमी को कैसे करें दूर