Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान हो चुका है. अब सभी दिग्गज तीसरे चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने अब तक अपनी सबसे महत्वपूर्ण सीट अमेठी और रायबरेली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर आज कांग्रेस की अहम बैठक है. माना जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस गांधी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ा सकती है.
बैठक के बाद हो सकता है ऐलान
दरअसल, रात 8 बजे कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में अमेठी और रायबरेली सहित कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन होगा. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक के बाद अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
कांग्रेस के लिए है अहम है दोनों सीट
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, जहां से गांधी परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं. पिछली बार लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात देकर चुनाव जीता था. अब राहुल गांधी को अमेठी से और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली सीट से मैदान में उतारने की जोरदार मांग हो रही है. जिसको लेकर आज शनिवार शाम को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. इस बैठक के बाद ही क्लियर हो पाएगा, कि क्या कांग्रेस अपने इस दोनों पारंपरिक सीट पर एक बार फिर गांधी परिवार यानी राहुल और प्रियंका को मैदान में उतारती है, या फिर कोई दूसरा उम्मीदवार?
20 मई को होगा मतदान
ज्ञात हो कि रायबरेली सीट से पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए इस सीट पर चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है. अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पपांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की राज्य चुनाव समिति ने अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम प्रस्तावित किया था और पिछली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी इन दोनों सीटों को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला गांधी परिवार पर छोड़ दिया गया था.