अंडा करी और चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान! बर्ड फ्लू ने दी दस्तक अलर्ट जारी
झारखंड में बर्ड फ्लू के कुछ मामले सामने आए. इन मामलों ने चिकन और अंडा खाने वालों को डरा दिया. दरअसल, बर्ड फ्लू के ये मामले रांची के सरकारी पोल्ट्री फॉर्म में मिले हैं. इसके बाद झारखंड सरकार अलर्ट मोड है.
इसके अलावा मुर्गियों और बत्तख में बर्ड फ्लू वायरस मिलने पर सरकारी पोल्ट्री फॉर्म होटवार में 1745 मुर्गियों, 450 बत्तख सहित लगभग 2195 पक्षियों को मारा गया है. साथ ही इनके 1697 अंडे भी वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किए गए हैं.
रांची के होटवार में H5N1 यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूरा महकमा अलर्ट मोड में है. इसके तहत कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.
बता दें कि 1 किलोमीटर के इलाके में जितनी भी मुर्गियां, बत्तख और अंडे मिल रहे हैं, प्रशासन उन्हें नष्ट करा रहा है. यह वायरस आम वायरस की तरह ही पशु पक्षियों के अलावा इंसानों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है.
रांची के सरकारी पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर, वहां काम करने वाले 2 डॉक्टर सहित 6 कर्मचारियों को कॉरेंटाइन कर दिया गया हैं. वहीं, आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
बर्ड फ्लू रांची से दूसरे शहरों में न फैले इसके लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. रांची प्रशासन ने मुर्गियों और बत्तख में बर्ड फ्लू के सबसे खतरनाक वायरस H5N1 के मिलते ही बड़ा कदम उठाया.
रांची के होटवार क्षेत्र में चिकन और अंडों की बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी है. इसके अलावा मुर्गियों के एक जगह से दूसरी जगह लाने और ले जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को चिकन और अंडा ना खाने की सलाह दी है.
डॉक्टर धनंजय कुमार सिन्हा की मानें, तो अगर चिकन अच्छी तरह से 70 डिग्री सेल्सियस पर पका हुआ है, तो कोई दिक्कत नहीं. हालांकि, सुझाव ये है कि 1 माह तक नहीं खाएं.
रांची में बर्ड फ्लू के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए कारगर दवा टेमी फ्लू का ऑर्डर दिया गया है.
डॉक्टरों की लोगों से अपील है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतें, ये सबसे बड़ा बचाव है.
आमतौर पर बर्ड फ्लू संक्रमित चिकन और अंडे के खाने से फैलता है. वहीं संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से भी इसके वायरस इंसानों को बीमार कर सकते हैं.
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप बर्ड फ्लू से संक्रमित हैं तो इसकी पहचान कैसे करें. दरअसल, तेज बुखार और गले में खराश बर्ड फ्लू के लक्षण हैं.
इसके अलावा अगर आपको सर्दी-जुकाम और शरीर में दर्द है तो आप इसे भूलकर भी अनदेखा ना करें क्योंकि ये बर्ड फ्लू के लक्षण हो सकते हैं. वहीं, छाती में कफ और सांस लेने में दिक्कत है तो ये भी बर्ड फ्लू के ही लक्षण हो सकते हैं.
वहीं जो व्यक्ति बर्ड फ्लू से संक्रमित होता है उसे भूख कम लगती है. इसके अलावा नींद ना आना, हड्डी और जोड़ों में दर्द रहना भी बर्ड फ्लू के लक्षण हैं.