भारत की यात्रा टालने के 1 हफ्ते बाद अचानक चीन पहुंचे एलन मस्क, जानिए क्यों?

टेस्ला और spaceX के मालिक एलन मस्क ने कुछ दिन पहले अपनी भारत आने का प्लान बनाया था. 

इसके बाद उन्होंने अपने प्लान को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया. अब अचानक मस्क चीन पहुंच गए हैं.  

'रॉयटर्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला से जुड़ा एक प्रेाइवेट जेट रविवार 28 अप्रैल 2024 को एलन मस्क को लेकर बीजिंग पहुंचा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी एक फ्लाइट ट्रैंकिग से पता लगी. 

चीनी फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप फ्लाइट मैनेजर के मुताबिक टेल संख्या N272BG वाला एक गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट, जो spaceX और टेस्ला से जुड़ी कंपनी फाल्कन लैंडिंग के साथ रजिस्टर्ड है. रविवार को 0603GMT पर बीजिंग कैपिटल एयरपोर्ट पर उतरा. 

बता दें कि मस्क ने अपनी चीन यात्रा ठीक 1 हफ्ते पहले भारत यात्रा को रद्द करने के बाद की है. मस्क अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे.

इंडियन मार्केट में अपने प्रवेश की योजना को लेकर कुछ ऐलान करने वाले थे. ऐसे में अचानक से उनकी चीन यात्रा ने सभी को हैरत में डाल दिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के CEO अपनी चीन यात्रा में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की कोशिश करेंगे. इस दौरान वे फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर पर चर्चा करेंगे. 

वह कोशिश करेंगे कि चीन फुल सेल्फ ड्रइविंग से जुड़े डाटा को अमेरिका स्थानांतरण करने के लिए तैयार हो जाए. 

बता दें कि कुछ दिन पहले मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा था कि टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए जल्द ही FSD उपलब्ध करवा सकती है.