अहमदाबादः भारतीय कोस्ट गार्ड ने रविवार को गुजरात की समुद्री सीमा पर एक अभियान चलाया. इस दौरान 14 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग 90 किलो नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए है.
बताया गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने गुजरात के तटीय क्षेत्र में संयुक्त तौर पर ऑपरेशन चलाकर नशे की तस्करी को रोका.
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इसे लेकर कुछ दिन पहले ही खुफिया जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद एजेंसियों ने साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ ड्रग्स तस्करी को रोका.