Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. फिलहाल सलातोंग इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है.
दरअसल, पूरा मामला सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली का शव बरामद कर पहचान की कोशिश की जा रही है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की. इलाके में सर्चिंग जारी है
दोनों तरफ से फायरिंग जारी
बता दें कि नक्सल प्रभावित सलातोंग इलाके में फिलहाल पुलिस टीम और माओवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सलातोंग इलाके में हुई. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जिले की डीआरजी और सीआरपीएफ की सीओबीआरए की अलग-अलग टीमें नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं. तभी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.
नक्सली का शव बरामद
जानकारी के मुताबिक, जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान मुठभेड़ की घटना हुई. इलाके में अभी भी सैनिक मौजूद हैं. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. डीआरजी के जवान नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: चुभती-जलती गर्मी के बीच देश के कई हिस्से में लू का रेड अलर्ट, इन राज्यों में गरज के साथ बारिश