Tech News: छुपा रुस्तम निकला वीवो, चुपके से पेश कर दिया एक नया फोन, सामने आया लुक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: 2 मई को वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo V30e लाने जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने से पहले ही अपनी Y Series में एक नया फोन जोड़ दिया है. जी हां, कंपनी ने Vivo Y18e नाम से एक नए फोन को ऑफिशियल कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है. आइए एक नजर डाल लें Vivo Y18e के स्पेक्स पर…

Vivo Y18e स्मार्टफोन के स्पेक्स 

प्रोसेसर: Vivo का नया फोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाया गया है.

RAM And Storage: वीवो फोन 4GB+64 GB वेरिएंट के साथ LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ लाया गया है.

डिस्प्ले: Vivo Y18e को 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रेजोल्यूशन और High Brightness Mode के साथ 528 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है.

बैटरी: कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग पावर दिया है.

कैमरा: बात करें कैमरा स्पेक्स की, तो नया वीवो फोन 13 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है. फोन में सेल्फी के लिए कंपनी ने 5MP फ्रंट कैमरा दिया है.

ओएस: वीवो का नया फोन Funtouch OS 14.0 पर रन करता है.

अन्य फीचर: वीवो का यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. फोन में Bluetooth 5.0 और 2.4 GHz, 5 GHz वाईफाई का सपोर्ट कदया गया है.

कितनी है वीवो फोन की कीमत

Vivo के इस फोन को ग्राहकों के  लिए दो कलर ऑप्शन Space Black और Gem Green में पेश किया चक है. हालांकि, बात कीमत की करें, तो वीवो के इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: Lucknow: राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, CM योगी सहित कई नेता रहे मौजूद

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This