असंभव को भी संभव सिर्फ आपकी सोच बनाती है, पढ़ें सुविचार

यह आवश्यक नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए, आवश्यक तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो, फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं.

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है, दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है.

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा.

सुखी वो नहीं जिसके पास सब कुछ है, सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है.

प्रत्येक प्रयत्न में सफलता चाहे नहीं मिले, लेकिन सफलता का कारण हमेशा प्रयत्न ही होता है.

ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो.

प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय, ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा.

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए.