Rajnath Singh Property: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं है खुद की कोई गाड़ी, जानिए कितनी है संपत्ति?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh Property: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं, पांचवे चरण में 20 मई को लखनऊ लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दे दिया है. आइए जानते हैं राजनाथ सिंह का बैक ग्राउंड…

राजनाथ सिंह के संपत्ति का ब्यौरा

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह के पास में कोई भी वाहन नहीं है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. नामांकन भरते हुए दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, राजनाथ सिंह के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच के सक्रिय उपयोगकर्ता हैं तथा उनकी एक वेबसाइट भी है. राजनाथ सिंह के पास में खुद का कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपये) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपये की खरीद कीमत) है.

जानिए कितनी है चल संपत्ति?

नामांकन भरते हुए दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, राजनाथ सिंह के पास 3.11 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास में 90.71 लाख रुपये की चल संपत्ति के अलावा 52.50 लाख रुपये मूल्य का 750 ग्राम सोना तथा 9.37 लाख रुपये से अधिक कीमत की 12.50 किलोग्राम चांदी है. राजनाथ के पास 75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये नकद हैं.

जानिए कितनी है अचल संपत्ति?

राजनाथ सिंह के पास में अचल संपत्ति के रूप में चंदौली जिले के पांच गांवों में 1.47 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 1.87 करोड़ रुपये का घर है. वहीं, उनकी पत्नी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, शपथपत्र के मुताबिक, राजनाथ सिंह पर कोई देनदारी नहीं है. राजनाथ सिंह ने साल 1971 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमएससी किया है.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This