गर्मी में इन गलतियों से ब्लास्ट हो सकता है फोन, जानिए सेफ्टी टिप्स

अक्सर स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की खबरें आती हैं. ये घटनाएं गर्मियों में ज्यादा बढ़ जाती हैं.

स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के पीछे यूजर्स की कुछ गलतियां होती हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. आइए बताते हैं कैसे इस घटना से बच सकते हैं.

भूलकर भी खराब क्वालिटी वाले चार्जर से फोन चार्ज नहीं करना चाहिए. इससे फोन ब्लास्ट होने की संभावना रहती है. इसके अलावा कभी भी देर तक फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए.

फोन की बैटरी पुरानी होने के भी कारण ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर फोन की बैटरी भर गई है, तो उसे सर्विस सेंटर पर दिखाएं.

लंबे समय तक वीडियोज देखने और गेम खेलने के कारण फोन गर्म हो जाता है. ऐसें में फोन ब्लास्ट हो सकता है. गर्मी के मौसम में ध्यान दें कि फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें.

फोन को भूलकर भी तकिए, कंबल के नीचे रखकर चार्ज न करें. इससे फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और फोन ब्लास्ट हो सकता है.

फोन अगर ओवरहीट हो जाए तो, उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें और मोबाइल केस हटा दें. इससे टेम्परेचर नॉर्मल हो जाएगा.

फोन में ज्यादा ऐप्स न रखें. जिन ऐप्स का यूज न हो उसे तुंरत बंद कर दें.