नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब तक दो चरणों में 191 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान से नरेंद्र मोदी सरकार के एक और कार्यकाल का संकेत मिलता है.
सीएम ने संदेशखाली हिंसा का जिक्र भी किया, कहा…
मुख्यमंत्री ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए संदेशखाली हिंसा का भी जिक्र भी किया. सीएम योगी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि संदेशखाली में रामनवमी पर हिंसा के अपराधियों को भाजपा सजा दिलाएगी.
अपराधियों को सबक सिखाते
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘अगर ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में होतीं तो मैं अपराधियों को ऐसा सबक सिखाता कि उनकी अगली सात पीढ़ियां ऐसा कुछ करने के बारे में सोचने की हिम्मत भी नहीं कर पातीं.’
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath & BJP leader addresses a public rally in West Bengal's Birbhum
"".. BJP assures you that we will seize all wealth of mafias here and distribute it among the poor. All big mafias have either left UP or they have been sent to 'jahanum', "… pic.twitter.com/iDvUrFFmUl
— ANI (@ANI) April 30, 2024
उन्होंने कहा कि बीजेपी आपको विश्वास दिलाती है कि हम यहां के माफियाओं की सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे और गरीबों में बांट देंगे. सभी बड़े माफिया या तो यूपी छोड़ चुके हैं या उन्हें जहन्नम भेज दिया गया है.
सात साल में यूपी में नहीं हुआ कोई दंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. दोनों दल बंगाल को लूट रहे हैं. आप देख सकते हो कि यूपी में पिछले सात वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ. यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं लगा. अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.