Google Play Store से 22 लाख से अधिक ऐप बैन, डेवलपर्स के लिए नए नियम लागू

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google Play Store: अमेरिका की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी गूगल के प्‍ले स्‍टोर ने पिछले वर्ष 22.8 लाख ऐप्‍स पर बैन लगाया है. गूगल प्‍लेस्‍टोर ने पॉलिसी के उल्‍लंघनों के कारण इन ऐप्लिकेशन को हटा दिया हैं. कंपनी ने साल 2023 में ही नियम तोड़ने वाले मैलवेयर के लिए प्ले स्टोर से 3,33,000 खराब खातों पर भी रोक लगाई है. गूगल ने कहा कि उसने डेवलपर्स को अपने साथ जोड़ने और उनकी समीक्षा के लिए अपनी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया है.

फ्रॉड के लिए डिजाइन किए गए थे एप्‍स

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 में 22.8 लाख मोबाइल एप्स को लोगों के साथ फ्रॉड करने की लिहाज से डिजाइन किया गया था और उनमें मैलवेयर थे. लगभग 2,00,000 एप को पब्लिश होने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया गया है. ये एप्स यूजर्स की प्राइवेट जानकारी जैसे कॉन्टेक्ट का एक्सेस, बैकग्राउंड लोकेशन ट्रैकिंग, मैसेज का एक्सेस और गैलरी सहित माइक्रोफोन का भी एक्सेस ले रहे थे.

नई पॉलिसी लागू

बता दें कि कंपनी ने अपने ऐप मार्केटप्लेस पर यूजर एक्सपीरिएंस में सुधार के लिए नई पॉलिसी भी लागू की है. कंपनी ने अपने सिक्योरिटी पर फोकस्ड ब्लॉग में उन उपायों की भी जानकारी शेयर की है जो यूजर्स को संदिग्ध ऐप्स, मैलवेयर और ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए किए गए हैं.

वहीं अब प्ले स्टोर पर अकाउंट बनाने के लिए डेवलपर्स को अधिक पहचान बताने की जरूरी होती है. गूगल ने कहा उसने संवेदनशील डेटा एक्सेस और उसको शेयर करने को सीमित करने और गोपनीयता मजबूत करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) के साथ काम किया है. एसडीके के सॉफ्टवेयर तैयार करने का एक खास प्लेटफॉर्म है.

एसडीके इंडेक्स का विस्‍तार

कंपनी ने कहा कि हमने गूगल प्ले एसडीके इंडेक्स का उल्लेखनीय तरीके से विस्तार किया है जो अब पूरे ऐंड्रॉयड परिवेश में करीब 60 लाख ऐप में इस्‍तेमाल होने वाले एसडीके को कवर करता है. इससे डेवलपर्स को बेहतर एसडीके विकल्प बनने, ऐप की गुणवत्ता बढ़ाने और एकीकरण जोखिमों को भी कम करने में सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें :- Election Commission: दो फेज में हुए चुनाव का बढ़ गया वोटिंग परसेंटेज, चुनाव आयोग ने जारी किया आकड़ा

 

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This