UAE Weather Forecast: दुबई में फिर हो सकती है भीषण बारिश, यूएई सरकार ने की सावधानी बरतने की अपील

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UAE Weather Forecast: पिछले महीने यूएई के दुबई, अबू धाबी और कई इलाकों भारी बारिश हुई थी. बारिश के चलते दुबई में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और जनजीवन पटरी से उतर गया. दुबई के साथ साथ अबू धाबी में भी बाढ़ का सामना करना पड़ा. वहीं, एक बार फिर यहां भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यूएई सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वैसे तो मौसम स्थिति पिछले महीने की तरह गंभीर नहीं होगी लेकिन सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने और बेवजह घर से ना निकलने के लिए कहा है.

सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

बारिश के पुर्वानुमान को देखते हुए यूएई में नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने बैठक की है. बैठक में यूएई के आंतरिक मंत्रालय (एमओआई), राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) और दूसरे सरकारी विभागों के अफसर भी मौजूद रहें. अरब बिजनेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, परेशानी को कम करने के लिए और व्यवसाय को कम से कम नुकसान हो, इस पर चर्चा की गई. साथ ही मौसम की स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखने के महत्व पर जोर दिया गया.

भारी बारिश का अलर्ट

एनसीएम के मुताबिक, इस बार बीते महीने जिस तरह से भारी बारिश हुई, उस तरह से मौसम रहने की इस बार उम्मीद नहीं है. बुधवार रात से गुरुवार तक संयुक्त अरब अमीरात के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी, बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले गिरने और बिजली कड़कने की संभावना है. एनसीएम की ओर से कहा गया है कि सभी सावधानी रखें लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी

यूएई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,शुक्रवार और शनिवार को बादल छंटने लगेंगे और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. वहीं, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है. इधर आंतरिक मंत्रालय की तरफ से बारिश के पूर्वानुमान पर कहा है कि आंतरिक सुरक्षा के लिए सर्वोच्च समिति, मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में काम कर रही है. टीम मौसम की स्थिति के विकास और अपडेट की लगातार निगरानी कर रही है.

लोगों से किया ये आग्रह

यूएई में लोगों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए एमओआई ने जनता से सावधानी बरतने, सुरक्षा मानकों और दिशानिर्देशों का पालन करने, सक्षम अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने, अफवाहों को प्रसारित करने से बचने और जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया है. वहीं, ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से मौसम में बदलाव को देखते हुए जल भंडारण में अपनी दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से सड़कों, साथ ही बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This