GST Collection ने अप्रैल में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 2.10 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) पर अप्रैल में सरकारी खजाने को बंपर कलेक्शन मिला है. जीएसटी के इतिहास में पहली बार अप्रैल, 2024 में अभी तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है. बुधवार (1 मई,2024) को  वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये का GST संग्रह हुआ है.

यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही यह पहली बार है, जब GST संग्रह ने 2 लाख करोड़ के स्तर को पार किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से GST संग्रह को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि सकल जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रिफंड के बाद शुद्ध GST आय 1.92 लाख करोड़ की रही है. इसमें सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत का उछाल आया है.

राज्यवार GST संग्रह अप्रैल 2024

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र से 37,671 करोड़ रुपये का GST संग्रह हुआ है. वहीं, कर्नाटक से 15,978 करोड़, गुजरात से 13,301 करोड़, यूपी से 12,290 करोड़, तमिलनाडु से 12,210 करोड़, हरियाणा से 12,168 करोड़, दिल्ली से 7,772 करोड़, प. बंगाल से 7,293 करोड़, तेलंगाना से 6,236 करोड़, ओडिशा से 5,902 करोड़, राजस्थान से 5,558 करोड़,आन्ध्र प्रदेश से 4,850 करोड़, मध्य प्रदेश से 4,728 करोड़, छत्तीसगढ़ से 4,001 करोड़ रुपये और झारखंड से 3,829 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है.

GST संग्रह बढ़ने का कारण 

पीआईबी की प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी में बताया गया है कि GST संग्रह बढ़ने का कारण मजबूत घरेलू लेनदेन का होना है. इसमें सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. आयात लेनदेन में सालाना आधार पर 8.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है. GST संग्रह में सेंट्रल GST संग्रह 43,846 करोड़, स्टेट GST संग्रह 53,538 करोड़ और IGST संग्रह 99,623 करोड़ रुपये का रहा है.

यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly joins BJP: टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल रुपाली गांगुली

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This