मंजिले कितनी भी ऊँची हों, रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते हैं, पढ़ें सुविचार

सफल जीवन के चार सुत्र, मेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम, मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो, क्योंकि जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती.

जीवन मे धोखा खाना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि चलना माँ-बाप सिखा देते है, लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है.

जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो, जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो.

जिंदगी बहुत छोटी है, इसलिए किसी इंसान का पीछा करने से कई गुना बेहतर है अपने सपनो को पूरा करना.

जिंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है.

जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना बहुत जरुरी है, क्योंकि वाही हर पन्ने को बंधकर रखता है.

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं, तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं.

जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़, किसी से की गई उम्मीद मारती है.