Stock Market: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड देखने को मिला है. शेयर बाजार के बड़े इंडेक्सों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 107 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,590 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़त लेकर 22,637 अंक पर कारोबार कर रहा है.
एनएसई पर 1267 शेयर हरे निशान में और 752 शेयर लाल निशान में हैं. ऑटो, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी सहित कई इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 52 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,064 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 102 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,970 अंक पर है.
गेनर्स और लूजर्स
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, एसबीआई, एचयूएल, आईटीसी, एचसीएल टेक, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गेनर्स की लिस्ट में शामिल है. कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, विप्रो, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस लूजर्स के लिस्ट में हैं.
वैश्विक बाजारों का हाल
बात करें एशियाई बाजारों की तो इसमें मिलाजुला संकेत दिख रहा है. टोक्यो, हांगकांग के बाजारों में तेजी दर्ज की गई है. वहीं, शंघाई, सियोल, बैंकॉक, जकार्ता के बाजारों में गिरावट है. अमेरिकी बाजार मिलेजुले संकेतों के साथ बंद हुए थे. हालांकि, डाओ में तेजी देखी है, लेकिन टेक्नोलॉजी इंडेक्स नेस्डेक में गिरावट आई थी.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता?