Hair Care Tips: लंबे, घने और काले बाल हर किसी को चाहिए. लेकिन आजकल ज्यादातर लोग कम उम्र में बाल सफेद होने, बाल झड़ने और टूटने की समस्या से परेशान हैं. हालांकि इससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. फिर भी इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. कभी कभी तो इनमें मौजूद केमिकल के वजह से बालों को नुकसान भी होने लगता है. इसलिए कुछ लोग प्राचीन काल से चली आ रही दादी-नानी के नुस्खे अपनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बाल झड़ने और सफेद होने की समस्या से परेशान हैं, तो आप घर में मौजूद कुछ नेचुरल चीजों से बालों को धो सकते हैं. आइए इन प्राकृतिक चीजों के बारे में जानते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी को त्वचा और बाल दोनों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इससे बाल धोने पर बाल मुलायम और स्ट्रेट होते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर उसका सॉफ्ट पेस्ट तैयार करें. फिर इसे अपने बालों पर कुछ मिनट तक लगाए रखने के बाद सादा पानी से बाल धों लें. मुल्तानी मिट्टी के साथ दही का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
रीठा
बालों के लिए रीठा को वरदान माना जाता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली की समस्या से निजात दिलाते हैं. साथ ही स्कैल्प पर जमी गंदगी को रिमूव करते हैं. इससे हेयर वॉश करने के लिए आपको मुट्ठीभर रीठा लेकर उसे गर्म पानी में भिगोकर रखना है. इसे उबालने के लिए तब तक रखें जब तक इसकी क्वालिटी आधी न हो जाए. फिर इस पानी के गुनगुना होने के बाद इसे अच्छे से मसल लें ताकि झाग आ जाए, फिर इसे छान कर शैंपू की तरह इस्तेमाल करें.
शिकाकाई
इसमें क्लेंजिंग गुण मौजूद होते हैं. जो बालों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं. इसके लिए दो कप पानी लें. इसमें एक बड़ा चम्मच शिकाकाई पाउडर और आंवला पाउडर डालें. अब इस मिश्रम को उबाल लें. फिर इस पानी के गुनगुना या ठंडा होने पर इसे छान लें. इसे स्कैल्प पर लगाते हुए अच्छे से मसाज करें. फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें.
ये भी पढ़ें :- गर्मी में वैक्सिंग के बाद त्वचा पर निकल आए हैं दानें, तो तुरंत अपनाएं ये सॉलिड उपाय