अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदें ये चीजें, सुख-समृद्धि का होगा वास
हिंदू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के अलावा कुछ चीजों की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार किन चीजों को खरीदना शुभ होगा...
मेष राशि के जातक सोना, तांबे से बने बर्तन या कलश, जौ खरीदें.
वृषभ राशि के जातकों को चांदी बाजरा, कौड़ी, चावल खरीदना शुभ रहेगा.
मिथुन राशि के जातक गैजेट्स, खड़ा धनिया, हरे रंग के कपड़े खरीदें. इससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी.
कर्क राशि के जातकों को चांदी, गोमती चक्र, स्टील खरीदना अच्छा माना जाता है.
सिंह राशि के जातक श्रीयंत्र, तांबे की कोई वस्तु खरीद सकते हैं. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
कन्या राशि के जातक इस दिन तुलसी का पौधा खरीदें. इससे घर की दरिद्रता दूर होती है.
तुला राशि के जातकों को सोना, दक्षिणावर्ती शंख, गैजेट्स खरीदना बेहद शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि के जातक सोना, गुड़, जौ खरीद सकते हैं. इससे धन में बरकत होती है.
धनु राशि के जातक लड्डू गोपाल, पीतल या पीतल से बने बर्तन घर ले आएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
मकर राशि के जातक चांदी, आभूषण, काले तिल, खरीद सकते हैं.
कुंभ राशि के जातक सोना, चांदी खरीद सकते हैं.
मीन राशि के जातकों को सोना, हल्दी, जौ, चने की दाल खरीदना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)