Saudi Arabia: दुबई के बाद अब बारिश ने सऊदी अरब में अपना कहर बरपाया है. कई दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण सऊदी के बड़े शहरों में स्थिति बदतर होते जा रही है. तेज बारिश और तूफान से रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो गए हैं. इस बीच सऊदी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश के कारण तबाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला है.
मस्जिद की गिर गई छत
वायरल वीडियो में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण किंग फहद यूनिवर्सिटी की एक मस्जिद की छत धड़धड़ा कर गिर गई. 1 और 2 मई से हो रही बारिश से मस्जिद की छत पर पानी जमा हो गया था, जिसके बाद ये घटना हुई. इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…
نتيجة #امطار_الشرقيه هذا اليوم الأربعاء .. سقوط سقف ( الشينكو ) للتوسعة الخارجية لـ #جامع_الظهران القديم الواقع داخل حرم جامعة الملك فهد. علما ان المنطقة التي يغطيها الشينكو كانت ساحة خارجية قبل اكثر من ٢٠ سنة، وتم تهيئة هذه الساحة لاستيعاب أعداد أكبر من المصلين@khobar_history pic.twitter.com/p74gvOYvy6
— ياسر السيف (@Yasser_AlSaif) May 1, 2024
इन देशों में बारिश का कहर
महीने की शुरुआत से ही कई देश तूफान के कारण प्रभावित हुए हैं. दुबई और सऊदी के साथ साथ कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन में भी बारिश का कहर बना हुआ है. बारिश के कारण UAE में 4 और ओमान में 20 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं. सऊदी के मौसम विभाग ने शुक्रवार तक ऐसे मौसम रहने की चेतावनी दी है.