Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के लिए आज का दिन काफी खास रहा है. आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना गढ़ कहे जाने वाली 2 सीट रायबरेली और अमेठी से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. शुक्रवार सुबह कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों का नाम था.
अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी कहे जाने वाले केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा. ये पहली बार है जब राहुल गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान में हैं. आज इन दोनों नेताओं ने अपना नामांकन किया. राहुल गांधी के नामांकन के दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
चौतरफा घिरे राहुल गांधी
इन सब के बीच राहुल गांधी के अमेठी चुनाव ना लड़ने के बाद बीजेपी ने चौतरफा हमला करना शुरु कर दिया है. अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को अमेठी लड़ना चाहिए था। अमेठी से भागने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज पीएम… pic.twitter.com/xZpaRzzHI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
अमेठी से ना लड़ने पर पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए था. अमेठी से भागने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता था. रोज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता से कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया. मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है.
पीएम मोदी ने भी राहुल पर साधा निशाना
अमेठी चुनावी मैदान में ना उतरने और रायबरेली से चुनाव लड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने वेस्ट बंगाली के बर्धमान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहजादे वायनाड सीट हारने वाले हैं. मैंने कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी. वह डर के मारे भाग जाएंगी और वह भाग करके राजस्थान गईं और राज्यसभा में आईं. मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा, वह दूसरी सीट खोजने लग जाएंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राहुल गांधी इतना डर गए हैं कि वह अमेठी से भागकर रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रायबरेली से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, स्मृति ईरानी ने कसा तंज; जानिए क्या कहा?