Pakistan News: जेल में बंद Imran Khan का बड़ा आरोप, कहा- “पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत कर रहा…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: भारत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का बड़ा बयान दिया है. भारत पर आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रहा है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इमरान खान ने भारत के खिलाफ ये आरोप लगाया हो, इससे पहले भी इमरान खान भारत पर तरह का आरोप लगा चुके हैं और कह चुके हैं कि भारत ने उनकी धरती पर हत्याएं की है.

पाकिस्तान उस दिशा में आगे बढ़…

ताजा बयान में उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत से सटी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा स्थिति के बारे में भी चेताया है. तो इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सेना उनको मरवा देना चाहती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोपों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान ने ब्रिटेन के अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ में एक कॉलम लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान उस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो 1971 में उसके विभाजन की वजह बना था. उस समय पूर्वी पाकिस्तान खोना पड़ा, जो अब बांग्लादेश बन चुका है. इसी के साथ ही उन्‍होंने देश के हालातों के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सेना पर खुद की हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है.

इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने अपनी स्थिति के लिए पाकिस्तानी सेना को आरोपी बताया है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि अब केवल उनकी ‘हत्या’ करना बाकी रह गया है. इमरान खान ने पाकिस्तान को लेकर ये भी कहा है कि “सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे. अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना ही बाकी रह गया है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी हुआ तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे, लेकिन मैं डरता नहीं हूं क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है.

इमरान खान ने भारत को लेकर कही है ये बात

पाकिस्‍तान की जेल में बंद इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने के साथ ही भारत पर भी आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा है कि “बलूचिस्तान में बढ़ रहे आतंकवाद और अलगाववाद को देखा जा रहा है, जहां लोगों को जबरदस्ती गायब करने का मुद्दा गंभीरता के साथ बढ़ रहा है.” उन्‍होंने आगे कहा है कि अगर पाकिस्तान की सीमाओं की बात करें, तो भारत पहले ही मुल्क के भीतर हत्याएं करने की बात स्वीकार कर चुका है. अफगानिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात अस्थिर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: Germany on Russia: जर्मनी ने रूस पर लगाया साइबर हमले का आरोप, परिणाम भुगतने की भी दे डाली चेतावनी

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This