शादी में देरी से हैं परेशान, तो गंगा सप्तमी पर कर लें ये उपाय
हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी के पर्व का विशेष महत्व है. ये दिन मां गंगा को समर्पित होता है.
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. इस साल 14 मई, 2024 यानी आज गंगा सप्तमी मनाई जा रही है.
शास्त्रों के अनुसार गंगा सप्तमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
गंगा सप्तमी के दिन गंगा जी को दूध अर्पित करें और मां के मंत्रों का जाप करें. इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
गंगा सप्तमी के दिन जरुरतमंदों को दान करें. इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
अगर आपकी शादी में विलंब हो रहा, तो गंगा सप्तमी के दिन गंगाजल में 5 बेलपत्र डालकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)