Odisha News: “अभी घर जाओगे तो टीवी देखना…”, पीएम मोदी ने ED की कार्रवाई पर कसा तंज, कहा- “मैं अगर एक रुपया भी भेजूंगा…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Odisha News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (06 मई) को ओडिशा के नबरंगपुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड में ईडी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामदगी का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा, मैं अगर एक रुपया भी भेजूंगा, तो भी किसी को खाने नहीं दूंगा. जो खाएगा वह उसे जेल जाना ही पड़ेगा. उसे जेल की रोटी चबानी पड़ेगी. उन्‍होंने कहा, आपने देखा होगा, अभी घर जाओगे तो टीवी पर देखना. आज यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं… नोटों के पहाड़ा. लोगों का चोरी किया माल पकड़ा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, अब मुझे बताइए कि मैं चोरी बंद कर दूं, इनकी कमाई बंद कर दूं, इनकी लूट बंद कर दूं तो ये मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे?

बोले पीएम मोदी- गाली खाकर भी मुझे ये काम…

उन्होंने कहा,  गाली खाकर भी मुझे ये काम करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए? आप मुझे बताइए कि क्या आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए या नहीं? आपके हक का पैस बचाना चाहिए कि नहीं बचाना चाहिए? इसलिए मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि गरीबों का पैसा लूटना बंद हो गया. अब घर बनाने का पैसा सीधा आपके खाते में, गैस का पैसा सीधा आपके खाते में, मनरेगा, किसान सम्मान निधि का पैस सीधा आपके खाते में जाता है. यानी सबको लाभ, सीधा लाभ, कोई भेदभाव नहीं और ये मोदी की गारंटी है.

हम ओडिशा को बना देंगे नंबर वन

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है… एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, पांच साल में हम ओडिशा को नंबर वन बना देंगे. भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी. भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है. उन्होंने आगे कहा, आपके पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ है, वहां 15 साल भाजपा की सरकार रही, हाल ही में प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को भारी बहुमत से चुन लिया. आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है. भाजपा, छत्तीसगढ़ को संवार रही है.

ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है. लेकिन, मुझे ये देखकर दुख होता है कि बीजद सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए. मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको BJD सरकार ने लागू नहीं होने दिया. जो लागू हुईं, उनमें BJD ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया. उन्होंने ओडिशा में भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा, कल ओडिशा भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है और इसके लिए ओडिशा भाजपा के सभी लोग बधाई के पात्र हैं. भाजपा के संकल्प पत्र में ओडिशा के तेज विकास, आपके सपनों को पूरा करने की इच्छा शक्ति है. ओडिशा की महिलाओं के लिए जो सुभद्रा योजना लाए हैं, वो अद्भुत है. ये योजना यहां की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी.

4 जून बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि चार जून को बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट है. उन्होंने कहा कि  मैं आज यहां आफ सबको निमंत्रण देने आया हूं. 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की तारीख है. मैं आपको भाजपा के सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं. पीएम मोदी ने कहा, आपका उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि इसबार BJD जाएगी और BJP आएगी. ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार बनेगी. ओडिशा को भाजपा का पहला सीएम मिलेगा और ओडिशा की बेटी या बेटा ही यहां सीएम बनेगा. कोई बाहर वाला नहीं बनेगा.

यह भी पढ़े: SC: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को मिली अग्रिम जमानत, मामला आचार संहिता उल्लंघन का

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This