Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब आसानी से बदल सकते हैं UPI ID, जानिए चेंज करने का मैन्युअल प्रोसेस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPI ID: बीते कुछ समय ये पेटीएम सुर्खियों में बना हुआ है. पेटिएम ऐप का उपयोग देशभर में लाखों लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते है. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसके पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया था. हालांकि इन तमाम अटकलों के बाद पेटीएम पर स्पेशल फैसिलिटी शुरू हुई है, जिससे यूजर्स के कई सारे काम आसानी से हो जाएंगे.  

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद से पेटीएम को कई सारी परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. यही वजह है कि कंपनी को अपनी फास्टैग सेवा भी बंद करनी पड़ी. लेकिन, पेटीएम को थर्ड-पार्टी एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है.

नई आईडी पर करना होगा स्विच

बता दें कि यह सर्विस भारत में Google Pay और WhatsApp Pay की ओर से दिया जाता है. इस बदलाव की कारण से यूजर्स की मौजूदा @paytm UPI आईडी अवेलेबल नहीं होगी इसलिए माइग्रेशन पर उन्हें नई आईडी पर स्विच करना होगा.

ऐसे में यदि आप भी यह बदलाव होने का इंतजार कर रहे हैं या किसी कारण ऑटो-माइग्रेशन नहीं हुआ है. तो अब आप इसे अपने फोन पर ही पेटीएम ऐप में मैन्युअल तरीके से भी स्विच कर सकते हैं.

Paytm पर कैसे बदलें UPI ID?

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत बाकी बैंकों के माध्यम से संचालन की मंजूरी मिलने के बाद यूजर्स को अपनी यूपीआई आईडी बदलने का ऑप्शन दिया गया है. तो चलिए जानते है कि फोन से कैसे पेटीएम यूपीआई आईडी को बदल सकते है.

  1. इसके लिए आप सबसे पहले फोन में Paytm ऐप खोलें.
  2. अब अपने प्रोफाइल अकाउंट पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको UPI और पेमेंट सेटिंग्स का ऑप्‍शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन के टॉप पर आपके अकाउंट के लिए UPI आईडी दिखेगी.
  5. अब अपने बैंक अकाउंट के लिए अवेलेबल अलग-अलग UPI ​​आईडी देखने के लिए ‘एडिट’ के ऑप्‍शन पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर प्राइमरी UPI ID दिखेगा. ध्‍यान दें कि यह आईडी उन लोगों को दिखाई देती है जिन्हें आप पेमेंट करते हैं.
  7. उसके नीचे आपको बाकी UPI आईडी दिखेंगी.
  8. अब अलग-अलग बैंकों से जारी की गई यूपीआई आईडी का उपयोग करने के लिए एक्टिवेट पर क्लिक करें.
  9. यूपीआई आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए SMS वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके सर्टिफाइड किया जाएगा.
  10. इसके बाद आप पेटीएम पर पेमेंट करने के लिए नई यूपीआई आईडी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े:- Google Play Store से 22 लाख से अधिक ऐप बैन, डेवलपर्स के लिए नए नियम लागू

 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This