Uttarkashi: मौत कहा और कब दस्तक दे, दें, कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ बाइक सवार दो युवकों के साथ. उन्हें अपनी मंजिल पर पहुंचने का इंतजार था, लेकिन इसी बीच आए आंधी-तूफान ने उनके जीवन की रफ्तार को हमेशा-हमेशा के लिए रोक दिया. आंधी-तूफान के दौरान गिरे पेड़ की जद में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
आंधी-तूफान के दौरान गिरे पेड़ की जद में आए बाइक सवार
यह हादसा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के पास सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ. बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर दो युवक देहरादून से मोरी जा रहे थे. इसी दौरान आंधी-तूफान के बीच गिरे पेड़ की जद में आ गए. गंभीर रूप से घायल होने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान प्रकाश चंद नौटियाल निवासी डागोली टिकोची और शाहिद हाल निवासी मोरी बाजार के रूप में हुई है. बताया गया है कि प्रकाश चंद सरकारी शिक्षक थे. वहीं शाहिद नाई का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. शवों पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे. इस दुर्घटना के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई देते रहे.