Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 73,895.54 अंक के पिछले बंद के मुकाबले 73,973.30 के लेवल पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान यह सपाट ढंग से कारोबार करते दिखा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखें. जबकि बाकी बचे 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 0.15 प्रतिशत यानी 33.15 अंक की गिरावट के साथ 22,442 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. निफ्टी 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखें. शेष शेयर लाल निशान पर दिखें.
इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.50 प्रतिशत, ब्रिटानिया में 2.06 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.76 प्रतिशत, आईटीसी में 1.74 प्रतिशत और कोल इंडिया में 1.43 प्रतिशत आई.
सेक्टोरल सूचकांकों क हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी एफएमसीजी में दर्ज की गई. इसमें 1.91 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.11 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस में 0.22 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.91 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.32 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.18 प्रतिशत और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.03 प्रतिशत की बढ़त आई.
इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.25 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.13 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.98 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.13 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: बिहार सहित इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?