HP Board 10th Result out: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत रहा है. इस बार 15 दिन पहले नतीजे घोषित किए गए हैं. वेबसाइट पर लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर hpbose.org जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि छात्र-छात्राओं को परिणाम चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.
इस बार ऐसा रहा हिमाचल बोर्ड की 10वीं का परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इस बार कुल 91622 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 67988 है. अनुपूरक स्टूडेंट्स की कुल संख्या 10474 हैं. वहीं 12613 परीक्षार्थी उत्तीर्ण नहीं हुए है. एग्जाम रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत 44559 और लड़कों का पास प्रतिशत 46571% है.
लड़कियों का दिखा दबदबा
इस साल करीबन 92 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे, जिसमें से 67988 परीक्षार्थी पास हुए हैं. रिधिमा शर्मा ने 99.86 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. ऋतिका शर्मा 99.71 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 99.57 प्रतिशत के साथ तीन स्टूडेंट्स हैं.
रिजल्ट कैसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- इसके बाज होमपेज पर ‘रिजल्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद’HPBOSE 10वीं रिजल्ट मार्च 2024′ का लिंक ओपेन करें.
- फिर एक परिणाम विंडो स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- अब छात्र का रोल नंबर भरें और सबमिट करें.
- इसके बाद कक्षा 10 का रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या, परिजनों ने भारत सरकार से मांगी मदद