PM Modi in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान काफी तेज है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खरगोन पहुंचे जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस जनसभा में क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं…
खरगोन में क्या बोले पीएम मोदी?
खरगोन में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को वोट करने को कहा जा रहा है. कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है. क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है. कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनी होगी जो 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं अब ये लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: PM मोदी ने खुद पर बना मीम किया शेयर, लिखा- “अपने आप को डांस करता देख अच्छा लगा…”
राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी
इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहजादे कह कर संबोधित किया और कहा कि शहज़ादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक और व्यक्ति (कांग्रेस पार्टी के) ने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्ज़ा कर लिया है. तीसरे ने कहा, कांग्रेस के शहज़ादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है. चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश से निकल कर आए, कांग्रेस में चर्चा हुई है मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है.
इंडी गठबंधन को देशहित की परवाह नहीं: पीएम
खरगोन की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग (कांग्रेस) देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस-INDI गठबंधन को आस्था और देशहीत की परवाह नहीं है. कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान तो निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कहा मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. एक और नेता भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है. पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.
कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है. वह किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपके आरक्षण पर भी डाका डालना चाहते हैं. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस SC-ST-OBC के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर लूट चलाकर बांटना चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है, उन्होंने रातों-रात सरकारी हुकूम निकाला. ऐसा कानून निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं उन्हें OBC बना दिया. इसी मॉडल को वे (कांग्रेस) पूरे देश में लागू करना चाहते हैं.”