COVID-19 New Variant FLiRT is Spreading in America: कोरोना महामारी ने जिस तरह से साल 2020 में पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लिया वो कभी न भूलने वाला अनुभव है. क्योंकि, ऐसा पहली बार हुआ था जब लोगों को महीनों तक घरों में ही कैद रहना पड़ा. लोग कोरोना संक्रमण के डर से घर से नहीं निकलते थे. धीरे-धीरे कोराना वायरस का संक्रमण कम तो हो गया, लेकिन आज भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई देश दुनिया चल ही रही है.
अभी कोविड महमारी का दौर लोगों के दिमाग से भूला भी नहीं है कि कोरोना का नया वैरिएंट FLiRT अमेरिका में दस्तक दे चुका है. नया वैरिएंट FLiRT अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. इस नए वैरिएंट ने एक बार फिर लोगों की नींदे उड़ा रखी है. आइए जानते हैं कोराना के नए वैरिएंट के लक्षण और इससे बचाव के उपाय के बारे में…
दरअसल, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई देश दुनिया में पिछले करीब 4 सालों से चल रही है. कोविड-19 का एक के बाद एक नया वैरिएंट सामने आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि वायरस ने अभी भी हमें परेशान करना बंद नहीं किया है. अब कोविड-19 के नए वैरिएंट FLiRT ने दस्तक दे दिया है इस नए वायरस के फैलने से लोगों में एक बार फिर से दहशत फ़ैल गयी है.
क्या है FLiRT ?
FLiRT (फ्लू-लाइक रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट) कोविड-19 का ही एक वैरिएंट है जो इस समय अमेरिका में तेजी फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, “FLiRT ओमिक्रोन की जेएन.1 की फैमिली माना जा रहा है. ओमिक्रोन कोरोना वायरस ने पिछले दिसंबर में बेहद तबाही मचाई थी. ये उसी का ही स्ट्रेन है.
क्या हैं FLiRT के लक्षण?
- बुखार आना
- लगातार खांसी आना
- गले में खराश होना
- शरीर में बहुत ज़्यादा दर्द होना
- स्वाद या गंध का न महसूस होना
- पाचन संबंधी समस्याएं
- मांसपेशियों में दर्द
तेजी से फैल रहा FLiRT
एक्सपर्ट की मानें तो ” SARS-CoV-2 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का ही स्वरूप है, जिसे “FLiRT” कहा जा रहा है. यह वायरस इस समय अमेरिका में तेज़ी से फैल रहे हैं. यह KP.2 वेरियंट है जो COVID मामलों के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार है. FLiRT के शुरुआती संकेत के मुताबिक, इसमें मौजूद KP.2 वेरिएंट पिछले ओमिक्रॉन सबवेरिएंट की तुलना में ज़्यादा ताकतवर है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फ़ैल रहा है’’
कैसे करें बचाव?
बताते चलें कि भारत में अभी तक FLiRT वेरियंट का कोई केस नहीं आया है. हालांकि, भारत एक घनी आबादी वाला देश है. इसलिए अलर्ट होना बहुत जरुरी है. आवश्यक है कि मास्क लगाकर ही घर से निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. रोजाना एक्सरसाइज करें.
ये भी पढ़ें-