पश्चिम बंगालः आंधी-बारिश ने बरपाया कहर, 12 लोगों की मौत, CM ममता ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलकाता: सोमवार की रात पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान ने कहर बरपाया. आंधी-तूफान के साथ मुसलधार बारिश हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सोमवार की रात आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्वी बर्धमान में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि नदिया जिले में दीवार गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई. इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले में आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

सीएम ने आगे कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार राहत और सहायता राशि प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हर जगह जिला प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.

पुरुलिया के अरसा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार युवक, प्रियरंजन कुमार (23 वर्ष), राहुल कुमार (25), सुरेश कुमार (24) और युधिष्ठिर कुमार (28 वर्ष) इसकी जद में आ गए. सभी एक तालाब के किनारे पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे. तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रियरंजन कुमार और राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को पुरुलिया के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

इसी तरह पूर्वी बर्धमान जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जिले के कटवा क्षेत्र में सोमवार की रात बिजली की जद में आने से उन्नति मांझी नामक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, केतुग्राम में बिजली गिरने से 11 साल की बच्ची की जान चली गई. जिसका नाम सुष्मिता सोरेन बताया जा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This