WBCHSE 12th Board Result 2024: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज यानी बुधवार, 8 मई को घोषित कर दिए है. हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं को 16 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था. काउंसिल द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेंडरी रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की गई. इसके बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को दोपहर 3 बजे काउंसिल की वेबसाइट, wbchse.wb.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा.
WBCHSE HS Result 2024: परिणाम लिंक 3 बजे
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स के परिणाम देखने के लिए लिंक को दोपहर 3 बजे एक्टिव किया जाएगा.
WBCHSE HS Result 2024: 7.55 लाख स्टूडेंट्स के लिए परिणाम
पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, इस बार की परीक्षाओं में 7,55,324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 6,79,784 स्टूडेंट्स यानी 90 फीसदी पास हुए हैं.
WBCHSE HS Result 2024: परीणाम चेक करने की स्टेप्स
- पश्चिम बंगाल 12th रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर विजिट करें.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको रोल नंबर, जन्मतिथि आदि डिटेल भरकर सबमिट करना होगा.
- इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: Lucknow News: सीसीएसआई हवाई अड्डे ने पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के लिए जीता ‘प्लैटिनम पुरस्कार’