Bihar Crime: तीन अपराधी पुलिस के फंदे में, AK-47 एसाल्ट राइफल बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुजफ्फरपुरः बिहार से बड़ी खबर आ रही है. यहां बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने AK- 47 एसॉल्ट राइफल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए गिरफ्त में आए अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से प्रतिबंधित हथियार एक-47 एसाल्ट राइफल का बूट एवं लैंस के साथ अपराधी विकाश कुमार और सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस संबंध में दोनों से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों अपराध कर्मियों के निशानदेही व बयान के आधार पर जिला अंतर्गत फकुली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की. इस क्रम में मालकोनी रोड स्थित श्मशान के पुल के निकट से बिना बट का AK- 47 राइफल के साथ देवमणि राय को गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों ने उक्त प्रकरण में अपनी संलिप्त स्वीकार की
मुजफ्फरपुर पुलिस के मुताबिक, तीनों अपराधियों ने उक्त प्रकरण में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. इस गिरोह के सदस्य द्वारा अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की जाती है. अपराध कर्मियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित हथियार एक 47, 1 पांच कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This