Stock Market: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) की लगातार बिकवाली ने गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी की कमर तोड़ दी. आज बाजार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 73,000 के लेवल से नीचे आ गया. निफ्टी भी 22,000 के स्तर से नीचे आ पहुंची. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1062.22 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 72,404.17 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 72,334.18 और 73,499.49 के बीच कारोबार हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 345.00 अंक यानी 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,957.50 अंक के लेवल पर बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में 21,932.40 और 22,307.75 बीच कारोबार हुआ.
घरेलू शेयर बाजार में क्यों आ रही है गिरावट?
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे कई कारण हैं जो घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. देश में चल रहे लोक सभा चुनाव, चौथी तिमाही के नतीजों का इतना प्रभावशाली नहीं होना, एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली, यूएस फेड का खराब प्रदर्शन और बढ़ते VIX इंडिया इंडेक्स को इन दिनों भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डालने वाले प्रमुख कारण माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- SBI Q4 Results: 18 फीसदी बढ़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का गिफ्ट