UP News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया औचक निरीक्षण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरूवार को आगरा जनपद के फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में स्थापित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) के प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
श्री रिणवा ने विधान सभावार ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों और वहां पर तैनात सुरक्षा बलों की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और सभी कैमरों की लाइव पोजीशन की जांच की। इसके अलावा उन्होंने जलेसर विधानसभा की ईवीएम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिसे सुरक्षित रूप से जनपद एटा में जमा कराया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों से वार्ता की और उन्हें जानकारी दी कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, जहां से वे 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने वहां पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, प्रवेश पास जारी करने और सभी आगंतुकों और वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सहित जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This